झांसा दे कर नाबालिक को ले जा रहे युवक को कानपुर आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा

कानपुर । सेंट्रल रेलवे-स्टेशन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बुद्ध पाल सिंह ने बताया की शनिवार को आनंद बिहार आरपीएफ पुलिस द्वारा सूचना मिली की विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक नाबालिक को अपने बातो मे बहला-फुसलाकर कर ले जा रहा हैं।

जैसे ही ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे-स्टेशन पर पहुंचती है आरपीएफ के जवाने ने ट्रेन मे चेकिंग अभियान चलाकर दोनो को बरामद कर लेते हैं।

मेरी सहेली के द्वारा पूछताछ के नाबालिक ने अपनी उम्र लगभग 13 वर्ष पता टावर नम्बर एक गुरुग्राम हरियाणा बताया।

वही नाबालिक ने ये भी बताया की राहुल कुमार यादव 21 वर्ष भागलपुर बिहार निवासी उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था।

जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने आनंद टर्मिनल शिकायतकर्ता विजय यादव को सूचित कर थाना सिटी सोना गुरुग्राम के एसआई हरिओम तथा कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को युवक को सुपुर्द कर दिया। वही नाबालिका को परिजनों के साथ आई मां शीला के सुपुर्द किया गया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े