बाराबंकी । समाजवादी पार्टी विधायक गौरव कुमार रावत ने शुक्रवार को जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंजीठा में पूर्वांचल क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत बनी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और शासन पर तीखा हमला बोला। विधायक रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा विकास और विश्वास की राजनीति करती है, जबकि भाजपा सरकार ने प्रदेश को नफरत और विभाजन की राजनीति का गढ़ बना दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है और आम जनता की समस्याओं की ओर से आंख मूंदे हुए है। किसानों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में किसान सबसे अधिक परेशान हैं।
उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, और सरकार उनके लिए कोई ठोस कदम उठाने में विफल रही है। गौरव रावत ने भाजपा सरकार पर विकास कार्यों के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा नए कार्य करने के बजाय समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यों को अपना बताकर उद्घाटन करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि विकास के मोर्चे पर भाजपा पूरी तरह विफल है और इस सरकार में सभी वर्ग परेशान हैं।
देश और प्रदेश की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रावत ने कहा कि आज देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, और महंगाई चरम पर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की विभाजनकारी राजनीति ने समाज में जाति और धर्म के नाम पर दरारें पैदा कर दी हैं। उन्होंने फर्जी एनकाउंटर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जाति विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है,
जबकि बड़े माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इस कार्यक्रम में विधायक के साथ मसौली ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, ग्राम प्रधान मोहम्मद वज्जू, विधायक प्रतिनिधि रिजवान संजय, गुड्डू वर्मा, रक्षा राम वर्मा, अर्जुन वर्मा, नंदकिशोर, कपूर यादव, राकेश वर्मा और दिनेश रावत सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि जनता अब भाजपा की सच्चाई समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में उन्हें इसका जवाब जरूर मिलेगा।
इस कार्यक्रम ने न केवल सड़क का लोकार्पण किया बल्कि सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का भी मंच प्रदान किया। समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर अपने विकास-आधारित दृष्टिकोण को जनता के सामने रखा।
