मिसेज़ दीवा क्वीन बनी नेहा खरे , टाइटल भारतीय टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने ताज पहनाकर दिया

लखनऊ । सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण व सौंदर्य के क्षेत्र में काम कर रही प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा खरे दिनों दिन कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है। लखनऊ में आयोजित गौरी गुप्ता एंटरटेनमेंट व श्री राम जानकी फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड शो में नेहा खरे को मिसेज़ दीवा क्वीन के एजाज से नवाजा गया।

उनको यह टाइटल भारतीय टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने ताज पहनाकर दिया। कार्यक्रम की आयोजक खुशबू गुप्ता ने बताया कि अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया जिसमें नेहा खरे ने मिसेज़ दीवा क्वीन का टाइटल जीता।

इससे पहले नेहा खरे ने सामाजिक, पर्यावरण और सौंदर्य के लिए किये जा रहे अपने कामो के लिए वीवीएन एंटरटेनमेंट द्वारा मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2023, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा पर्यावरण के लिए सम्मान व उत्तर प्रदेश में पर्यावरण के लिए अग्रणी संस्था का सम्मान हासिल किया।

नेहा खरे ने बताया कि उन्हें मिसेज़ दीवा क्वीन का टाइटल जीत कर बेहद खुशी हो रही है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और अगर आप मेहनत और लगन से कोई काम करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। यह युग महिला सशक्तिकरण का युग है और प्रत्येक महिला को अधिकार है कि वह अपने सपने पूरे करें।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े