कुशीनगर : राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी” उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री एवं राज्य हज समिति के अध्यक्ष श्री दानिश आज़ाद अंसारी ने शुक्रवार तड़के लखनऊ एयरपोर्ट पर हज-2025 की पहली वापसी उड़ान से लौटे हज यात्रियों का गरमजोशी से स्वागत किया।
यह विशेष फ्लाइट, जेद्दा से उड़ान संख्या SV-3106, निर्धारित समय 00:25 बजे से पहले, यानि 00:05 बजे ही चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी। इस फ्लाइट में कुल 288 हज यात्री अपने पवित्र सफर को सम्पन्न कर सकुशल लौटे।
राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी स्वयं हवाई अड्डे पर उपस्थित रहे और उन्होंने हर यात्री का व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। गुलदस्ते भेंट कर उन्हें मुबारकबाद दी और उनके अनुभवों को जाना।
उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर हज यात्रा के दौरान मिली सुविधाओं, व्यवस्थाओं तथा राज्य हज समिति की सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया।यात्रियों ने मक्का और मदीना की पवित्र धरती पर विशेष रूप से मिना, अराफात और मुज़दलिफा में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हज यात्रा की पूरी प्रक्रिया सहज, सुव्यवस्थित और श्रद्धा से परिपूर्ण रही। राज्य हज समिति द्वारा प्रदान की गई सेवाएं और स्टेट हज इंस्पेक्टर की तत्परता ने यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री के साथ हाल ही में नियुक्त राज्य हज समिति के सदस्यगण — जनाब वली मोहम्मद, नदीमुल हसन, सैयद अली वारसी, हाफिज़ एजाज़ अहमद, कल्बे हुसैन, मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन, कामरान खान, जुनैद अहमद अंसारी, जावेद कमर खान तथा कमरुद्दीन उर्फ जुगनू — भी उपस्थित थे।
इन सभी ने यात्रियों का स्वागत किया और उनके कुशल आगमन पर बधाई दी।इसी क्रम में दूसरी वापसी उड़ान SV-3108 भी सुबह 5:22 बजे लखनऊ पहुंची, जिसमें 287 हज यात्री अपने पवित्र सफर से लौटे।
हवाई अड्डे पर यात्रियों की सहायता के लिए सचिव एवं कार्यपालक अधिकारी एस.पी. तिवारी, विशेष कार्याधिकारी मोहम्मद जावेद खान, प्रशासनिक अधिकारी आरिफ रऊफ, तथा अन्य विभागीय कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में वालंटियर्स मौजूद थे।
सभी ने मिलकर यात्रियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया और उनके सामान व यात्रा दस्तावेजों की प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाने में मदद की।
हज यात्रियों की सुरक्षित और सफल वापसी के इस क्षण को राज्य सरकार ने न केवल प्रशासनिक रूप से बल्कि आत्मीयता से भी विशेष बनाया, जिससे यह स्वागत समारोह एक यादगार अनुभव बन गया।