Shri Krishna Janmashtami के पावन पर्व पर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला नेता जी ने कान्हा गौशाला में हवन पूजन किया

कुठौद : Shri Krishna Janmashtami, पूर्व संध्या पर कान्हा गौशाला में जन्माष्टमी के अवसर पर गौ माता,नन्द गोपाल श्री बांके बिहारी जी का पूजन अर्चन करने के साथ साथ हवन करने के पश्चात भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने गायों को गुड़ चना केले चारा आदि खिलाने के साथ गौशाला की व्यवस्था रखरखाव देखकर मन प्रफुल्लित हो गया पूजा शुक्ला नेता जी ने प्रधान नरेन्द्र महन्त , ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम बाजपेई का आभार व्यक्त किया प्रधान जी ने गौमाता की सेवा करने मे कोई कोर कसर नहीं छोड रखी है,

हमारी प्राइवेट गौ सेवा से बेहतर ढंग से गौशाला संचालन करने पर प्रधान जी ,का जनमानस लोगों ने ह्दय की गहराइयों से धन्यवाद देते हुऐ कहा , सर्व समाज की नेता बहिन पूजा शुक्ला आप अपने कार्यों के द्वारा जनपद में एक नजीर पेश करेंगी ऐसे ही ऊर्जा, उत्साह लगन के साथ सेवा भाव,तात्पर्यता से सदैव प्रयास जारी रखें, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मनोज दीक्षित ,

पूजा शुक्ला ने गौशाला मे गौ सेवक कर्मचारियो को सम्मानित किया इस मौके पर खण्ड कार्यवाह बेजेंदर सिंह सह खण्ड कार्यवाह प्रवीण शुक्ला, गौ रक्षा सेवा प्रमुख मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, मंडल कार्यवाह रामनिवास मिश्रा, वी डी सी भारत शक्वार, लालजी मिश्रा, आर एस एस के पदाधिकारी सहित ग्रामीण बन्धु उपस्थित रहे !

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े